सर्प दंश से महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_57.html?m=0
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के अर्जनपुर गांव में रविवार को एक महिला की ज़हरीला जन्तु काटने से मौत हो गयी। उक्त गांव निवासी बदामा देवी पत्नी प्यारे लाल 45 वर्ष घर की अलमारी से कुछ सामान ले रही थी तभी उसमे बैठे सर्प ने काट लिया घण्टों झाड़ फूंक के बाद हालात बिगड़ने लगी तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया देर शाम ग्रामीणो ने अंतिम संस्कार कर दिया।
