अषाढ़ में सावनी फुहार
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_58.html?m=0
जौनपुर। अषाढ़ में सावनी फुहार पड़ रही है ओर मौसम सुहावना हो गया है। मंगलवार को पूरे दिन आसमान पर बादल छाये रहे और रूक रूक कर फुहार तथा हल्की बारिश होती रही। किसान खेतों में धान की बोआई शुरू कर दिये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों में जगह जगह जलजमाव है जिससे आने जाने वालों को मुसीबत का सामना पड़ रहा है। मनरेगा के तहत कही कही चकरोड के किनारे घास आदि निकालकर मिट्टी डाली जा रही है जो बारिश में बह जा रही है।

