हाई टेक होगें जौनपुर के प्राथमिक विद्यालय, फर्स से लेकर अर्स तक होगा बेहतर इंतजाम
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_580.html?m=0
जौनपुर। जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय होई टेक होने जा रहा है सभी स्कूलो में कान्वेेंट स्कूल से बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही है। फर्स से लेकर अर्स तक का बेहतर इंतजाम किया जा रहा है। स्कूल की फर्स, चाहरदिवारी ,गेट सब चकाचक होगें , पीने के लिए पानी का बेहतर सुविधा देने के लिए सबर सेबल, पानी की टंकी और वाश वेसिंग लगवाया जायेगा साथ में मिड डे मिल बनाने के लिए किचन सेड लगेगा। यह सब सुविधाएं मिलने जा रही डीएम भानुचंद्र गोस्वामी के पहल पर। डीएम ने सभी ग्राम पंचायतो से साफ कहा कि ग्रामपंचायत निधि से कम से कम दस प्रतिशत धनराशि शिक्षा पर खर्च किया जाय। विद्यालय का काया कल्प होने की अच्छी खबर मिलते ही शिक्षको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी साथ में एक नयी उर्जा का संचार भी हुआ है। डीएम के इस पहल की सहराना करते हुए शिक्षको ने साफ कहा कि अब हम लोग अपने स्तर से डेस्क और बेंच का इंतजाम करने जा रहे है।
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी अब प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करने जा रहे है। उन्होने इस कड़ी पहले चरण में विद्यालय को सुसज्जित करने का पूरा जिम्मा ग्राम पंचायतो के कंधो पर सौप दिया है। उन्होने सभी ग्राम पंचायत से साफ कहा कि ग्राम पंचायत के निधि का दस प्रतिशत पैसा शिक्षा पर खर्ज किया जाय। इस पैसे से स्कूलो की टूटी फर्स, खिड़की और दरवाजो की मरम्मत होगी। चाहर दिवारी का निर्माण होगा गेट लगाया जायेगा । पानी की बेहतर सुविधा के लिए सबर सेबल लगेगा और पानी की टंकी स्थापित होगी। विद्यालय तक खड़जा लगेगा। छात्र-छात्राओ को पढ़ने के लिए ब्लैक बोर्ड को हटाकर ग्रीन बोर्ड लगेगा। हाथ धोने के लिए वास वेसिंग और मिड डे मिल बनाने के लिए किचन सेड बनेगा।
मड़ियाहूं ब्लाक के भटवाचक प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी हेड मास्टर ने अजय तिवारी ने डीएम के इस नेक पहल की सराहना करते हुए शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम को बताया कि जून माह में हम लोगो से विद्यालय होने वाले कार्यो का प्रस्ताव मांगा गया था मैने 22 जून का प्रस्ताव बीआरसी सेंटर पर जमा कर दिया। मात्र 14 दिन में मेरा प्रस्ताव केवल पास नही बल्कि तीन लाख 55 हजार रूपये भी स्वीकृत हो गया। इस पैसे से चाहर दिवारी बनेगा, गेट लगाया जायेगा ,दरवाजा, खिड़की की मरम्मत होगी और पांच ग्रीन बोर्ड लगेगा। वास वेसिंग किचन सेड और विद्यालय तक आने जाने के लिए खड़जा लगाया जायेगा।
खुटहन ब्लाक के छतौरा गांव के हेड मास्टर अखिलेश तिवारी ने बताया कि उनके विद्यालय को सुसज्जित करने के लिए 6 लाख 69 हजार रूपये स्वीकृत हुआ। उन्होने बताया कि पहली किसी डीएम ने प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए ऐसा ठोस कदम उठाया है। उनके इस प्रयास से हम शिक्षको में नया उत्साह पैदा हो गया है। अखिलेश ने बताया कि हमारे विद्यालय में चाहर दिवारी बनेगा गेट लगाया जायेगा दरवाजा खिड़की की मरम्मत होगी और पांच ग्रीन बोर्ड लगेगा। वास वेसिंग किचन सेड और विद्यालय तक आने जाने के लिए खड़जा लगाया जायेगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा उठाये गये इस कदम से प्राथमिक विद्यालयो की दिशा और दशा बदलेगी और शिक्षा की गुणवक्ता में निः संदेह सुधार आयेगी। जब नर्सरी स्कूलो जैसा माहौल प्राथमिक विद्यालयों में मिलेगा तो बच्चो की संख्या अवश्य बढ़ेगी। उन्होने कहा कि डीएम के इस पहले से हम लोगो में नये उर्जा का संचार हुआ है हम लोग अपने स्तर से बच्चो को बैठने के डेस्क बंेच का इंतजाम कर रहे है।
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी अब प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करने जा रहे है। उन्होने इस कड़ी पहले चरण में विद्यालय को सुसज्जित करने का पूरा जिम्मा ग्राम पंचायतो के कंधो पर सौप दिया है। उन्होने सभी ग्राम पंचायत से साफ कहा कि ग्राम पंचायत के निधि का दस प्रतिशत पैसा शिक्षा पर खर्ज किया जाय। इस पैसे से स्कूलो की टूटी फर्स, खिड़की और दरवाजो की मरम्मत होगी। चाहर दिवारी का निर्माण होगा गेट लगाया जायेगा । पानी की बेहतर सुविधा के लिए सबर सेबल लगेगा और पानी की टंकी स्थापित होगी। विद्यालय तक खड़जा लगेगा। छात्र-छात्राओ को पढ़ने के लिए ब्लैक बोर्ड को हटाकर ग्रीन बोर्ड लगेगा। हाथ धोने के लिए वास वेसिंग और मिड डे मिल बनाने के लिए किचन सेड बनेगा।
मड़ियाहूं ब्लाक के भटवाचक प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी हेड मास्टर ने अजय तिवारी ने डीएम के इस नेक पहल की सराहना करते हुए शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम को बताया कि जून माह में हम लोगो से विद्यालय होने वाले कार्यो का प्रस्ताव मांगा गया था मैने 22 जून का प्रस्ताव बीआरसी सेंटर पर जमा कर दिया। मात्र 14 दिन में मेरा प्रस्ताव केवल पास नही बल्कि तीन लाख 55 हजार रूपये भी स्वीकृत हो गया। इस पैसे से चाहर दिवारी बनेगा, गेट लगाया जायेगा ,दरवाजा, खिड़की की मरम्मत होगी और पांच ग्रीन बोर्ड लगेगा। वास वेसिंग किचन सेड और विद्यालय तक आने जाने के लिए खड़जा लगाया जायेगा।
खुटहन ब्लाक के छतौरा गांव के हेड मास्टर अखिलेश तिवारी ने बताया कि उनके विद्यालय को सुसज्जित करने के लिए 6 लाख 69 हजार रूपये स्वीकृत हुआ। उन्होने बताया कि पहली किसी डीएम ने प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए ऐसा ठोस कदम उठाया है। उनके इस प्रयास से हम शिक्षको में नया उत्साह पैदा हो गया है। अखिलेश ने बताया कि हमारे विद्यालय में चाहर दिवारी बनेगा गेट लगाया जायेगा दरवाजा खिड़की की मरम्मत होगी और पांच ग्रीन बोर्ड लगेगा। वास वेसिंग किचन सेड और विद्यालय तक आने जाने के लिए खड़जा लगाया जायेगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा उठाये गये इस कदम से प्राथमिक विद्यालयो की दिशा और दशा बदलेगी और शिक्षा की गुणवक्ता में निः संदेह सुधार आयेगी। जब नर्सरी स्कूलो जैसा माहौल प्राथमिक विद्यालयों में मिलेगा तो बच्चो की संख्या अवश्य बढ़ेगी। उन्होने कहा कि डीएम के इस पहले से हम लोगो में नये उर्जा का संचार हुआ है हम लोग अपने स्तर से बच्चो को बैठने के डेस्क बंेच का इंतजाम कर रहे है।

