जौनपुर। सुइथाकला ब्लाक के निकट लखनऊ बलिया राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़न्त में दोनों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे ग्रामीणों ने मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते हैं कि शुक्रवार को भोर में हुए इस हादसे के कारण आधा घण्टे से अधिक देर तक आवागमन अवरूद्ध हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के सहारे ट्रकों को सड़क के किनारे कराया तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।