जौनपुर। एक ओर तो सरकार बिजली व्यवस्था में सुधार करने का दावा कर रही है वहीं विभिन्न क्षेत्रों में जले ट्रान्सफार्मरों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। जिससे अनेक गांवों में अंधेरा छाया है। अहियापुर विद्युत उपकेन्द्र पर बड़ी संख्या में जले ट्रान्सफार्मर रखे गये हैं। ग्रामीण लगातार दौड़ लगा रहे हैं लेकिन उन्हे दुरूस्त ट्रान्सफार्मर नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हर ट्रान्सफार्मर पर अधिक लोड है और क्षमता का आंकलन किये बिना अधिकारी उसपर नया कनेक्शन देते जा रहे है। हजारों लोग कटियामारी करते है और बढ़े लोड के कारण ट्रान्सफार्मर जल जाते हैं। उनका कहना है कि यदि बदलकर नया लगाया जाता है तो घटिया मरम्मत के कारण कुछ दिन बाद वह फिर से फुंक जाता है। जिससे खेती में मुसीबत पैदा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें