रेल टिकट लेकर लौट रहे बाइक सवार युवकों को बोलेरो ने मारी टक्कर , हादसे में एक की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_733.html?m=0
भदोही । जिले बोलेरो और बाइक
की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी । हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग के
थानीपुर गाँव के पास हुआ । मरने वाला युवक जिले के सुरियावा थाने के
सदौपुर गाँव का निवासी है ।जबकि घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती
कराया गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
।
जानकारी के अनुसार सुरियावा थाना क्षेत्र के सदौपुर गांव निवासी बंशराज उर्फ़ सिपाही (30) वर्ष तथा फिरोज अहमद (23) वर्ष घर से गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट लेने के लिए आए हुए थे । टिकट लेने के बाद दोनों बाइक से वापस घर की तरफ जा रहे थे थानीपुर के पास विपरीत दिशा से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो। हादसे में मौके पर ही बंसराज उर्फ़ सिपाही की मौत हो गई जबकि घायल युवक को वाराणसी के लिए रेफर किया गया। उधर धक्का मारने के बाद चालक भाग निकला ।
जानकारी के अनुसार सुरियावा थाना क्षेत्र के सदौपुर गांव निवासी बंशराज उर्फ़ सिपाही (30) वर्ष तथा फिरोज अहमद (23) वर्ष घर से गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट लेने के लिए आए हुए थे । टिकट लेने के बाद दोनों बाइक से वापस घर की तरफ जा रहे थे थानीपुर के पास विपरीत दिशा से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो। हादसे में मौके पर ही बंसराज उर्फ़ सिपाही की मौत हो गई जबकि घायल युवक को वाराणसी के लिए रेफर किया गया। उधर धक्का मारने के बाद चालक भाग निकला ।
