सजनी हमहु हई राजकुमार.........................
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_79.html?m=0
जौनपुर। नगर के टीडी कालेज के मैदान में आयोजित भाजपा का क्षेत्रीय बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन की तैयारी पर सुबह तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश ने पुरे इतजाम पर पानी फेर दिया। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सम्बोधित करना था। इस लिहाज से टेंट हॉउस के मजदूरों के साथ जमीनी नेता और कार्यकर्ता खुद कुर्शियो पर जमे पानी को साफ करना शुरू कर दिया मैदान में एकत्रित पानी को साफ करने में जुट गए। इसी बीच कुछ प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथी इस दृश्य को कैद करके चले। बाद में जब बड़े नेता और हाई प्रोफ़ाइल के नेता मौके पर पहुंचे तो वे लोग साफ की गई कुर्शियो अपने हाथ में उठाकर मोबाईल से फोटो खिचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे भाजपाई जनता को क्या सन्देश देना चाहते है यह तो वही जानते है।

