अनियंत्रित रफ्तार से गौराबादशाहपुर क्षेत्र में बढ़ी दुर्घटनायें

गौराबादशाहपुर(जौनपुर) गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत कस्बे व आसपास के क्षेत्रो के लिये तेज रफ्तार से फर्राटा भरती मोटरसायकिले तथा चारपहिया वाहन हादसो की बड़ी वजह साबित हो रहे है। खास बात तो यह रही कि अधिकतर घटनाये कम उम्र के किशोरो द्वारा मोटरसयकिलो के तेज रफ्तार से चलाने की वजह से हो रही है जिनपर पुलिस या यातायात विभाग का कोई अंकुश नही रह गया है।
बीते तीन माह में क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन छोटे बड़े हादसे हुये जिसमें से अधिकतर घटनाओं की वजह तेज रफ्तार ड्राईविंग ही रही। क्षेत्र में तेजी से पैदा हो रहे नवधनाढ्य वर्ग जहां अपने कम उम्र के बच्चो को मंहगी मोटरसायकिल दिलवाने में अपनी शान समझता है तथा तेज गति ड्राईविंग को अपने बच्चो की तरक्की के रूप में देख रहा है वही इन किशोरो द्वारा फर्राटा भर रही बाईको की चपेट में आकर दूसरे तो घायल हो ही रहे है खुद इन किशोरो की भी जान खतरे में पड़ जाती है।    
क्षेत्र से गुजरते तेज रफ्तार वाहन तथा किशोरो द्वारा फर्राटा भरती मोटरसायकिले ही अधिकतर दुर्घटनाओ की वजह साबित हुई और कही न कही पुलिस और यातायात विभाग की उदासीनता के चलते ही अधिकतर दुर्घटनाये हुयी जिसमे पुलिस ने घायलो को अस्पताल भिजवाकर अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर ली पर दुर्घटना के जिम्मेदार लोगो पर आज तक कोई कार्यवायी नही की गयी। वही गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान तो चलाया जाता है परन्तु सिर्फ चालान और वसूली तक ही मामला सीमित रह जाता है।

Related

news 3886824245933148718

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item