जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद के मोहल्ला दरीबा की एक विधवा के पुत्रों ने अपनी जीवित माता को कागजों में मृत दिखाकर अचल सम्पत्ति लेखपाल की मिली भगत से अपने नाम करवा लिया। इस बात की जानकारी होने पर विधवा ने जिला प्रशासन के समक्ष उपस्थित होकर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा जमीन को अपने नाम कराने की गुहार लगायी। उक्त गांव की जगवन्ती देवी पत्नी बसन्ता ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में बताया कि उसके पुत्र मुम्बई में रहते हैं और यहां आकर लेखपाल इन्दराज को रिश्वत देकर उसे अभिलेखों में उसे मृत दर्शाकर खाता संख्या 17 की जमीन को अपने नाम बीते 4 जून 2015 को करवा लिया। काफी देर से जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गये। विधवा ने मांग किया कि प्रकरण की जांच कराकर दोषी लेखपाल एवं अन्य के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जमीन फिर से उसके नाम करायी जाय। ज्ञात हो कि उक्त लेखपाल द्वारा जमीनों का नाम दर्ज कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है और रकम न दिये जाने पर कई वरासत की जमीनों पर नाम नहीं दर्ज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें