दो हत्यारोपियों के विरुध्द कुर्की की नोटिस
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_89.html?m=0
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में बीते 3 मई को श्रीनाथ विश्वकर्मा की हत्या मामले के दो आरोपियो को मंगलवार को सीजेएम अभिनव मिश्रा ने कुर्की की नोटिस जारी किया है जिसको मामले के विवेचक थानाध्यक्ष केके मिश्रा ने दोनों आरोपियो के घर पर चस्पा करा दिया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के श्रीनाथ विश्वकर्मा की हत्या मामले में वांछित आरोपी मनिया गांव निवासी शुभावती पत्नी चीनीलाल एवम् प्रेमचन्द उर्फ़ लल्लन यादव पुत्र तेरस नाथ द्वारा मामले में हाजिर न होने व् गिरफ्तारी से बचने पर मामले के विवेचक ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर सीजेएम नेआरोपी शुभावती विश्वकर्मा व् प्रेमचन्द्र उर्फ़ लल्लन के विरुध्द अपराध संख्या 472/16 धारा 302 भदस में दफा 82 सी आर पी सी की नोटिस जारी कर 8 अगस्त 016 तक तलब किया । नोटिस को विवेचक थानाध्यक्ष द्वारा आरोपी के घर पर चस्पा करा दिया।

