धूमधाम से मनाया गया ईद , दी एक दूसरे से गले मिलकर बधाई

जौनपुर। शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी। नमाज अदा करने के बाद पूर्व विधायक हाजी अफजाल, ईदगाह कमेटी के जनरल सेकेटरी जाफर अहसन जाफरी, शकील अहमद सहित सैकड़ों लोगों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव, पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, सदर विधायक नदीम जावेद , जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंण्डन, जिला मजिट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, सपा नेता डा0 के0पी0यादव,  सदर सीट पर सपा प्रत्यासी जावेद सिद्दीकी , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्दुभुवन सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष इन्द्र भान सिंह इन्दू, आदि से गले मिलकर ईद की बधाई दिया। इसी प्रकार जिले में निर्धारित समय के अनुसार ईद की नमाज अदा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर आर0के0पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, अधि0अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला, जिला अग्निशमन अधिकारी के के ओझा एवं भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। इसी प्रकार जिले में सकुशल ईद सम्पन्न हुई।  
जलालपुर  कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार के दिन ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों तथा ईदगाहों में निर्धारित समय पर अकीदत के साथ लोगों ने ईद की नमाज अदा की । नमाज के बाद लोगों ने देश में अमन चैन और भाईचारा कायम रखने के लिए खुदा से दुआ मांगी ।इसके बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी । और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया। कस्बे सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ईद की नमाज शान्तिपूर्ण एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई ।इस अवसर पर थानाध्यक्ष विजय गुप्ता अपने सहयोगीयों के साथ  पैनी नजर रखे हुए थे और बराबर चक्रमण करते रहे ।

Related

news 8388551274829286586

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item