नील गायो को समाप्त करने के लिए 3 नवम्बर को किसान समाज पार्टी करेगी धरना प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/11/3.html?m=0
जौनपुर। किसान समाज पार्टी के बैनर तले 3 नवम्बर को भारी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करेगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शैलेश सिंह ने बताया कि नील गाय किसानों का दुश्मन बन गई है। ये नील गाये झुण्ड झुण्ड आकर किसानों के गाढ़ी मेहनत की कमाई को पल भर में साफ कर दे रही है जिसके कारण किसान भूख मरी के कगार पर पहुंच गए है। एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों का रहनुमा बनने का दावा करते है दूसरी तरफ किसानों की फसलो को बर्बाद करने वाले घड़रोज पर कोई कार्यवाही नही न करना दोनों सरकारों का सिर्फ दिखाने को किसान हितैषी बनती है। हमारी पार्टी किसानों की हीत के लिए 3 नवम्बर को को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में विशाल धरना प्रदर्शन करके सरकार को घेरने का काम करेगी।