डेगूं से बालिका की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_77.html?m=0
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के डीहगड़वार गाँव निवासी मुन्ना विन्द की पुत्री शिवान्गी उम्र 10 वर्ष कक्षा तीन की छात्रा थी। वह लगभग बारह दिनो से तेज बुखार से पीड़ित थी। परिजनों की माली हालत खराब होने की वजह से उसका इलाज एक निजी डाक्टर से इलाज चल रहा था। रविवार को अचानक तबियत और खराब हो गयी। परिजन उसे सुजानगंज ले गये। जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए किसी दूसरी जगह जाने को कहा परिजन घर लेकर चले गये। कुछ समय बाद हालत खराब होते देख परिजन कुछ रुपये की व्यवस्था बना कर जौनपुर के लिए चल दिए मछली शहर पहुचते ही रास्ते मे उसकी मौत हो गयी। मौत से घर मे कोहराम मच गया। परिजनो का रो -रो कर बुरा हाल है।