माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश मंत्री रमेश सिंह के पुत्र का उपचार के दौरान मौत
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_166.html?m=0
 9 मई को गांव में ही बाइक से गिरकर हुआ था घायल 
 गौराबादशाहपुर(जौनपुर) स्थानीय थानान्तर्गत पिलखिनी निवासी माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश् 
मंत्री रमेश सिंह के छोटे पुत्र समीर सिंह (27 ) का 14 दिनों के उपचार के बाद 
वाराणसी में मंगलवार को मौत हो गयी।
ज्ञातव्य हो कि 9
 मई सोमवार को घर से गौराबादशाहपुर आते समय गाँव मे ही देर शाम बाइक से गिर
 कर समीर घायल हो गया था।  घटना में समीर को सिर में गम्भीर चोटें आई। 
समीर को निजी वाहन से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने
 गंभीर हालत को देखते हुए समीर को वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में एक 
निजी अस्पताल में समीर का  ऑपरेशन के बाद इलाज चल रहा था परंतु 14 दिनों तक
 मौत से लड़ने के बाद अंततः समीर जिंदगी की लड़ाई हार गया तथा मंगलवार की 
सुबह उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद रमेश सिंह के पिलखिनी आवास पर लोगो का 
तांता लग गया।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
