पिकअप के धक्का से फर्नीचर कारीगर की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_848.html?m=0
खेतासराय। क्षेत्र
के मनेछा बादशाही के पास बुधवार को सायं पिकअप जीप के धक्के से बाइक सवार
फर्नीचर कारीगर की मौत हो गयी।घटना के बाद पुलिस ने जीप समेत चालक को पकड़
लिया।घटना की जानकारी परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया।
रुधौली
गांव निवासी 58 वर्षीय संतोष विश्वकर्मा संतू की खेतासराय कस्बा के स्टेशन
गली में फर्नीचर की दुकान है।बुधवार को सायं दुकान बंद करके बाइक से घर जा
रहे थे।बादशाही के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही एक पिकअप जीप ने उनकी
बाइक में टक्कर मार दी।जिससे संतू बाइक समेत सड़क पर जा गिरे।स्थानीय लोगों
की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी ले जाया गया।जहां
डाक्टर ने संतू विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।