Page

Pages

मंगलवार, 19 जून 2018

स्वास्थ्य शिविर 155 लाभान्वित

जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के पंचायत भवन सिद्दीकपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। यह शिविर टीडी कालेज रोड स्थित स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया।कैंप में 155 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित किया गया। शिविर में आॅर्थोपेडिक सर्जन डा. आशीष अनुरागी, गाइनकोलॉजिस्ट डा. रचिता निगम, फिजीशियन डा. सौरभ निगम में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्हें निरूशुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही हॉस्पिटल द्वारा मरीजों में दवा वितरित की गई। इस मौके पर संयोजक डा. आरए मौर्या ने कहा कि स्नेहा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर क्षेत्र में ऐसे शिविर लगाए जाते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रवासियों को भी आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
 लोग अपने आसपास ही डाक्टरों की सलाह ले सकें और स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पास सके। मैनेजर मनोज मौर्या ने सभी के लिए आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें