Page

Pages

गुरुवार, 21 जून 2018

ओ लेवल व कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये 15 जुलाई तक करें आवेदन

जौनपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश मौर्य ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ‘ओ‘ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित है। अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवकों/युवतियों के लिये संचालित यह योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 से आनलाइन कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि ‘ओ‘ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवकों/युवतियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर दिये गये लिंक के माध्यम से आनलाइन आवेदन 21 जून से 15 जुलाई तक किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिन्ट आउट प्राप्त करके निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करते हुये समस्त वांछित अभिलेखों सहित हार्ड कापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी (प्रथम तल विकास भवन) के कार्यालय में 15 जुलाई की शाम 5 बजे तक जमा किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें