Page

Pages

गुरुवार, 21 जून 2018

बेटी बचाओ अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स गठित

जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को प्रधानमंत्री द्वारा 8 मार्च को पूरे भारत में लागू करने की घोषणा की गयी है। बेटी बचाओ कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला, ब्लाक, ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन किया जाना है। तत्क्रम में जिला टास्क फोर्स का गठन करते हुये जिलाधिकारी द्वारा ब्लाक स्तरीय कमेटी को भी अनुमोदित किया जा चुका है। उसमें उपजिलाधिकारी अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ब्लाक प्रभारी शिक्षा अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, सम्बन्धित थानों के बाल कल्याण अधिकारी सदस्य और बाल विकास परियोजना अधिकारी सदस्य सचिव के तौर पर रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय स्वयंसेवी संगठन के दो प्रतिनिधि भी शामिल किये जायेंगे जो अध्यक्ष द्वारा नामित किये जायेेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें