Page

Pages

मंगलवार, 19 जून 2018

प्रभारी मंत्री 20 जून को करेंगी समीक्षा बैठक

जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मंत्री महिला कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन उ0प्र0 प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी 20 जून  को 09.50 बजे प्रातः वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 11.30 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर पहुंचेगी। 01ः45 बजे अपरान्ह वहां से प्रस्थान कर 2 बजे खरका तिराहा निकट लाइनबाजार जौनपुर मा.विधायक दिनेश चैधरी जी के आवास पर जायेंगी। 2.45 बजे वहां से प्रस्थान कर 3 बजे कलेक्टेªट जौनपुर पहुचेंगी तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। 6 बजे सायं ग्राम गैरी कला जौनपुर में चैपाल। 7.30 बजे सायं मा. मंत्री जी ग्राम पन्नी का पूरा विधानसभा बदलापुर विकास खण्ड बक्शा में आयोजित चैपालध्गोष्ठी मंे प्रतिभाग करेंगी। 9 बजे रात्रि वहां से प्रस्थान कर 9.30 बजे निरीक्षण भवन पहुचेंगी तथा रात्रि विश्राम करेंगी। 21 जून को प्रातः 6.45 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर से प्रस्थानकर 7 बजे टी.डी. कालेज पहुचेंगी तथा मंत्री  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। 10 बजे उपरोक्त से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें