Page

Pages

मंगलवार, 19 जून 2018

अवैध मांस के साथ दो भाई गिरफ्तार

जौनपुर। शाहगंज और खेतासराय  पुलिस ने छापेमारी कर एक अवैध कटे जानवर के साथ पाँच मवेशी किये बरामद किये है। मुखबीर की सूचना पर अवैध रूप से कट रहे जानवरो के खिलाफ मंगलवार की सुबह संयुक्त रूप से क्षेत्र शाहगंज  स्थित गांव अरंद में छापेमारी कर एक कटे हुए जानवर के साथ बिक्री किये गये नकदी रुपये को बरामद कर लिया।   उक्त गांव में वर्षो से अवैध तरीके से जानवर काटे जा रहे थे और  यहाँ से पूरे पूर्वांचल में मांस की सप्लाई किया जाता था। पुलिसकाफी दिनों ने इसका सुराग लगाने कोशिश कर रही आखिरकार   संयुक्त रूप से छापेमारी कर नकदी सहित एक कटा जानवर व नकदी 28 हजार रुपये के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और साथ मे जानवरो के काटने वाले उपकरण को भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली अरन्द गांव में अवैध तरीके से जानवर काटे जा रहे है। सूचना पाकर   सयुक्त रूप से निश्चित स्थान पर छापेमारी किया। जिसमें उक्त गांव निवासी सुहेल व गुड्डू पुत्रगण वहाब को एक कटे हुए जानवर के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि 5 अन्य जानवर, 28 हजार नकद व जानवरो के काटने का उपकरण बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार हुए युवको से कड़ाई से पूछताछ के बाद पूरे पूर्वांचल में मांस सप्लाई करने की बात कबूल किया। उक्त आरोपी दर्जन भर मामलों में वांछित भी है जिनकी तलाश पुलिस को लम्बे समय से थी पुलिस सम्बंधित धारा में मुकदमा कायम कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें