चर्चित बाबू पर 25 लाख रूपये के घोटाले का आरोप

जौनपुर। राजा को पता नहीं और मुसहर वन बांट लिये। यह कहावत नारायणी देवी बालिका जूनियर हाईस्कूल धनुहां पर सटीक बैठ रहा है। उक्त विद्यालय जनपद के रामपुर क्षेत्र में संचालित है जहां के प्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किया है। शिकायत के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जौनपुर के चर्चित प्रधान सहायक विजय शंकर ने वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर 25 लाख रूपये का घोटाला किया है। उक्त बाबू ने तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एम.एस. कुशवाहा का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 7 नवम्बर 2016 को पत्र निर्गत करके लीलावती राव नामक महिला को उक्त विद्यालय में तैनाती दिखाकर वेतन भुगतान करा दिया जबकि प्रबन्धक श्री गुप्ता का कहना है कि इस नाम की कोई महिला उनके विद्यालय में तैनात ही नहीं है। इसकी शिकायत जब श्री गुप्ता ने 28 मई 2018 को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से किया तो उन्होंने 30 मई को उक्त चर्चित बाबू का देवरिया के लिये तबादला कर दिया। हद तो तब हो गयी उक्त बाबू ने अपनी ऊंच पहुंचकर के चलते 8 जून को अपना तबादला रोकवा लिया जिसकी जानकारी अपर शिक्षा निदेशक बेसिक से की गयी तो अब विजय शंकर द्वारा जानमाल की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने आरक्षी अधीक्षक से 18 वर्षों से एक ही मण्डल में कार्यरत उक्त चर्चित बाबू के खिलाफ जांच करके उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।

Related

featured 3755983024918683234

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item