लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन बदमाश डायजापाम के साथ पकड़े गये

जौनपुर। शहर कोतवाल कण्व कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक ईश्वर चन्द्र तिपाठी अपने हमराह एचसीपी नवमी सिंह, आरक्षी दिनेश कुमार के साथ देखभाल चौकी क्षेत्र, तलाश माल व धारा 457, 380, 411 आईपीसी के अभियुक्त तथा पेंडिंग विवेचना में चौकी से रवाना होकर ताड़तला में थे। यहां पर कोबरा 2 के आरक्षी हरिहर राम व दयाराम सोनकर मिले जहां सभी पुलिसकर्मी आपस में बात कर रहे थे कि तभी सूचना मिली कि साहब खुजमीर घाट हनुमान मन्दिर तूतीपुर में 3 व्यक्ति जो नये उम्र के लड़कों को नशीला पाउडर (डायजापाम) पुड़िया बनाकर बेचते हैं, मन्दिर के बगल में स्थित चाय की दुकान पर बैठे हैं। यह भी सम्भावना जतायी गयी कि इन्हीं लोगों द्वारा मुफ्ती मोहल्ला निवासी भोलानाथ के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस पर पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर वहां बैठे तीनों व्यक्तियों को दबोच लिया। पकड़े गये लोगों में शकील पुत्र मो. फारूख निवासी शाह का पंजा थाना लाइन बाजार हाल मोहल्ला मुफ्ती मोहल्ला कौव्वाल बस्ती, शमशाद पुत्र मो. बकार निवासी मुफ्ती मोहल्ला कौव्वाल बस्ती व अबुसार पुत्र जौवाद निवासी मुफ्ती मोहल्ला कौव्वाल बस्ती थाना शहर कोतवाली हैं। तलाशी के दौरान तीनों के पास से नशीला पाउडर बरामद हुआ जिसके बारे में उन्होंने बताया कि वह बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड आदि जगहों पर लोगों को सूंघाकर, चाय आदि में मिलाकर ठगी का कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे 16/17 जून की रात मुफ्ती मोहल्ला निवासी भोलानाथ के घर में हुई चोरी की घटना को अंजाम दिये हैं। शकील की निशानदेही पर उसके घर से पीतल का 1 हण्डा, फूल की 3 थाली, फूल का 2 लोटा, फूल की 1 कटोरी, फूल का 1 कटोरा, ताबा की 1 लोटिया, पीतल की 1 लोटिया, पीतल का 1 जग, पीतल की आरती की 3 छोटी कटोरी बरामद हुआ। बताया गया कि शकील के पास से बरामद पाउडर का वजन 65 ग्राम, शमशाद के पास से बरामद पाउडर का वजन 67 ग्राम व अबुसार के पास से बरामद पाउडर का वजन 74 ग्राम है। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ईश्वर चन्द्र तिपाठी प्रभारी पुलिस चौकी पुरानी बाजार, नवमी सिंह थाना शहर कोतवाली, दिनेश कुमार, हरिहर राम, दयाराम सोनकर हैं।

Related

news 532130209068571054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item