Page

Pages

मंगलवार, 19 जून 2018

डीएम ऑफिस के सामने एक माह के भीतर बनी वीआईपी सड़क में हुआ होल

जौनपुर।  योगी सरकार की तरफ से भले ही सड़कों को गुणवत्तायुक्त बनाने का प्रयास किया जाए, बावजूद इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से एक माह पूर्व कचहरी से डाक बंगला मार्ग बनवाया गया था। गुणवत्तायुक्त कार्य न होने से दो जगहों पर एक करोड़ की लागत से बनी यह सड़क धंस गई है। यह हालत जिलाधिकारी कार्यालय मुख्य द्वार के बाहर की है तो अन्य जगहों का हाल छोड़ ही दिया जाए।
सपा सरकार में कचहरी से डाक बंगला मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने का कार्य स्वीकृत हुआ था। करीब एक साल में काम होने के बाद किसी तरह एक माह पहले इस मार्ग की मरम्मत करते हुए पिच किया गया था। जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत हुई। मंगलवार की सुबह लोगों ने देखा कि सड़क धंस चुकी है। इसमें यह है कि अंदर मिट्टी गायब हैं, ऐसे में आस-पास के लोगों ने उस गड्ढे के अंदर ईट-पत्थर डाला है। जिससे अचानक पूरी सड़क धंसने से बड़ा हादसा न हो। स्थानीय लोगों ने उस गड्ढे के चारों तरफ ईट लगा दिया हैं, जिससे लोग उस गडढ्े में फंसकर घायल न हो। अब देखना यह कि जिम्मेदारों की तरफ से मामले में कौन सी कार्रवाई होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें