बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम समर कैंम्प
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_260.html?m=0
जौनपुर। समर कैंप से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है , हर माता-पिता को गर्मी की छुट्टी में जहां पर भी समर कैंप का आयोजन हो अपने बच्चों से प्रतिभाग जरूर कराना चाहिए , इससे बच्चों का मनोरंजन होता है दूसरी तरफ बच्चों को खेल संगीत कला,मूर्ति बनाना, आत्म सुरक्षा आदि के गुणों को अपने अंदर सीखने और निखारने का अवसर प्राप्त होता है। समर कैम्प से जो भी सीख कर जाएंगे आपके जीवन में हमेशा काम देता रहेगा। उपयुक्त बातें पूर्वी कौड़िया के सभागार में रविवार को कैम्प की आयोजिका खुशबू जायसवाल ने समर कैंप का उद्घाघटन करते हुए कहा। मार्शल आर्ट के ट्रेनर ने बच्चों के नाश्ते में क्या खाना है व बच्चों को हेल्दी फूड लेना चाहिये व मार्शल आर्ट का जन्म कैसे हुआ कि जानकारी दी। इस समर कैम्प में बच्चों को विभिन्न कलाओं से परिचय कराया जा रहा है। दीक्षित सिंह,मीरा रानी, प्रीती गौड़, निहारिका जायसवाल, निवेदिता जायसवाल, श्रेया, अनन्या,काव्या, वैष्णवी, आराध्या, अदिति, अनिरुद्ध, प्रांजल,नव्या,विराट,संभावी, समृद्धि, शौर्य, तनु श्री, रक्षा,लावण्यम, कुशाग्र आदि मौजूद रहे ।

