बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम समर कैंम्प

 जौनपुर। समर कैंप से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है , हर माता-पिता को गर्मी की छुट्टी में जहां पर भी समर कैंप का आयोजन हो  अपने बच्चों से  प्रतिभाग  जरूर कराना चाहिए , इससे बच्चों का मनोरंजन होता है दूसरी तरफ बच्चों को खेल संगीत कला,मूर्ति बनाना, आत्म सुरक्षा आदि के गुणों को अपने अंदर सीखने और  निखारने का अवसर प्राप्त होता है।  समर कैम्प से जो भी सीख कर जाएंगे आपके जीवन में हमेशा काम देता रहेगा। उपयुक्त बातें पूर्वी कौड़िया के सभागार में रविवार को कैम्प की आयोजिका खुशबू जायसवाल ने समर कैंप का उद्घाघटन करते हुए कहा। मार्शल आर्ट के ट्रेनर ने बच्चों के नाश्ते में क्या खाना है व बच्चों को हेल्दी फूड लेना चाहिये व मार्शल आर्ट का जन्म कैसे हुआ   कि जानकारी दी। इस समर कैम्प में बच्चों को विभिन्न कलाओं से परिचय कराया जा रहा है।   दीक्षित सिंह,मीरा रानी, प्रीती गौड़, निहारिका जायसवाल, निवेदिता जायसवाल, श्रेया, अनन्या,काव्या, वैष्णवी, आराध्या, अदिति, अनिरुद्ध, प्रांजल,नव्या,विराट,संभावी, समृद्धि, शौर्य, तनु श्री, रक्षा,लावण्यम,  कुशाग्र आदि मौजूद रहे ।

Related

news 1674038176932891872

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item