विकास में पिछड़ा तहसील केराकत

जौनपुर। जनपद की केराकत तहसील में आजादी बाद अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है । बुनियादी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है। हालम यह है आज भी यहां शाम 6 बजे के बाद न कोई रोडवेज है न ही कोई रेलवे सुविधा है जबकि केराकत रेलवे ब्रिटिश शासन काल से भी काफी प्राचीन के रूप में स्थापित है स्टेशन  1903 में तहसील बनी व स्टेशन बना लेकिन सशक्त राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में आज वीरान पड़ा है यहां की जनता आज भी दुर्भाग्यपूर्ण विकास की सीढ़ी पर सबसे निचले पायदान है । यहां के सांसद व विधायक मात्र चुनाव में  ही दिखाई देते हैं । लखनऊ से वाराणसी वाया गाजीपुर बलिया में तमाम साधन रेल की है परंतु लखनऊ से जौनपुर केराकत गाजीपुर जाना हो तो पूरे 60 किलोमीटर को दूरी तय करने के बाद ही यह सुविधा प्राप्त होती है ।  केराकत की भी जनता खुशहाल हो सकती और आजमगढ़ गाजीपुर वाराणसी मऊ जाने वालों को काफी समय काबचत हो सकती है ।

Related

news 851782936641247843

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item