विश्व योग दिवस की तैयारियां शुरूः अचल हरीमूर्ति

जौनपुर। भारतीय सभ्यता व संस्कृति की अमूल्य धरोहर योग को वैश्विक स्तर तक जन-जन तक पहुंचाकर सुख-शान्ति को स्थापित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप पूरी दुनिया में 21 जून को एक साथ मनाया जाने वाला अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जनपद में जोरों से चल रही हैं। जिला प्रशासन के साथ साथ पतंजलि योग समिति के माध्यम से दिये गये प्रोटोकाल के अनुसार सौ से अधिक जगहों पर योगाभ्यास कराने के लिये योग प्रशिक्षकों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 22 जगहों पर आयोजित हो रहे योग प्रशिक्षकों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वैश्विक स्तर पर सुख व शान्ति को स्थापित करने के लिये सभी को शपथ ग्रहण करते हुये शान्ति पाठ के साथ योग शिविर का समापन होगा। उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव की योजनाओं में युवाओं को स्वावलम्बी बनाना, नशामुक्ति अभियान को आगे बढ़ाना, हर घर में एक योग शिक्षक का होना, निःशुल्क योग कक्षाओं का विस्तार है। श्री हरीमूर्ति ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को विवेकानन्द जयन्ती पर बाबा रामदेव जौनपुर आयेंगे जिनको आचार्यकुलम के लिये जमीन की तलाश है।

Related

news 69980756631498805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item