अभिषेक बनाये गये वर्ल्ड सोसाइटी के राष्ट्रीय प्रभारी
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_568.html?m=0
जौनपुर।
मानवाधिकार के क्षेत्र में सक्रिय व भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्य करने
वाली संस्था वर्ल्ड सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा नमिता सिंह व संस्थापक
भोलेन्द्र कुमार ने नगर के युवा समाजसेवी अभिषेक कुमार के जुझारू नेतृत्व
तथा देश-प्रदेश के सामाजिक विषयों के प्रति समर्पण को देखते हुये राष्ट्रीय
प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा है। इसकी जानकारी होने पर
श्री कुमार के शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस बाबत श्री कुमार ने
कहा कि समाज में आज जहां नैतिकता का विलोप हो रहा है, वहीं सामाजिक मूल्यों
का भी हृास हो रहा है। आज आम जनमानस को जरूरत है कि वे स्वयं के अधिकारों
के प्रति सचेत हों एवं अपने अधिकारों का न हनन होने दें और न ही किसी को
करने दें। बता दें कि श्री कुमार विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुये
हैं। डा. अमित गुप्ता, संतोष गुप्ता, राज सैनी, गंगाधर, अमित मोदनवाल, वैभव
सोनकर, राधेश्याम, रवि, कैलाश, संतोष सहित तमाम लोगों ने श्री कुमार को
बधाई दिया है।

