शहर में भी सुरक्षित नहीं पालतू पशु

जौनपुर। पुलिस की शिथिलता के चलते जिले में पशु तस्करों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। पशुपालक अपने जानवरों को लेकर बेहद चिंतित हैं। शहरी इलाकों में भी पालतू पशु सुरक्षित नहीं हैं। चोरी की लाइव रिकार्डिंग दिखाने के बाद भी पुलिस पशु तस्करों का सुराग लगाने में नाकाम है। नगर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज इलाके में अताउल्लाह की वेंजर टेलर नाम से दुकान है। दुकान के पीछे कमरे में उन्होंने 4 बकरे बांधे थे। 18 जून की रात पिकप सवार तस्कर आधा दर्जन की संख्या में वहां पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर सारे बकरे लाद ले गये। पूरी वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी। सुबह दुकान मालिक को जानकारी हुई तो उन्होंने उक्त घटना से पुलिस को अवगत कराया। सीसी टीवी फुटेज भी दिखाया। 3 दिन बीतने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस की इसी शिथिल कार्यशैली का फायदा उठाकर पशु तस्कर लगभग प्रतिदिन कहीं न कहीं बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।

Related

news 4125311128864055987

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item