जौनपुर।
आपसी भाईचारा एवं सदभाव का प्रतीक है ईद का त्योहार। गले मिलकर लोग आपसी
गिले-शिकवे दूर करते हैं ईद के दिन। उक्त बातें सद्भावना क्लब जौनपुर
द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में क्लब अध्यक्ष डा. अलमदार नजर ने कही। इसी
क्रम में समाजसेवी निखिलेश सिंह ने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता को
अक्षुण रखने में ईद, होली, दीपावली जैसे त्योहारों का बड़ा योगदान रहा है।
इस बीच संयोजक असगर मेंहदी ने सभी का अभिवादन किया। इस अवसर पर डा. एमपी
बरनवाल, सैय्यद अब्बास, आशीष साहू, गणेश साहू, शारदा प्रसाद, आनन्द प्रकाश
उपाध्याय, राजेन्द्र सोनकर, मोती लाल यादव, जाकिर वास्ती, आशुतोष शर्मा,
नागेन्द्र यादव, सुधीर मौर्य, कैलाश मौर्य, चुन्ना सहित तमम लेग उपस्थ्ति
रहे। समरोह का संचालन मधुसूदन बैंकर ने किया। अन्त में सचिव श्रवण साहू ने
समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें