Page

Pages

सोमवार, 18 जून 2018

सनराइज़ हैदराबाद ने एमएससी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का जीता खिताब

 जौनपुर । नगर के शिया कालेज के मैदान में स्वर्गीय विलायत हुसैन की याद में एम एस सी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का  उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज मेहदी ने बैटिंग कर किया । मैंच सनराइज़ हैदराबाद स्पोर्टिंग टीम ने जीत लिया। सेमीफाइनल में शाइन वर्ड और सनराइज़ हैदराबाद स्पोर्टिंग की टीमें भिड़ीं । जिसमें शाइन वर्ड की टीम ने पहले फिल्डिंग की और सनराइज़ हैदराबाद की टीम ने बैटिंग कर 51 रन बनाए । शाइन वर्ड की टीम 30 रन ही बना पाई । सनराइज़ हैदराबाद की टीम ने 21 रनों से शाइन वर्ड की टीम को हराकर मैंच जीत लिया । मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज मेहदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया । परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि खेल से मन और तन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। सभी को खेल भावना से ही खेल खेलना चाहिए । इस मौके पर नजमुल हसन नजमी , मिर्ज़ा जावेद सुल्तान , नासिर खान , डॉ राजा , भास्कर पाठक , सभासद सदफ , आफाक बबलू , दीपक सिंह मंटो , हसन मेहदी रूमी , तनवीर , आज़म ज़ैदी , इश्तियाक , सादिक रिज़वी के साथ भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें