Page

Pages

सोमवार, 18 जून 2018

प्रदर्शन कर डीएम को सौपा ज्ञापन

जौनपुर । डिप्लोमा इनजीनियर्स संगठन उ0प्र0 जलनिगम जौनपुर द्वारा अधि0अभिन्ता निर्माण खण्ड उ0प्र0 जलनिगम के कार्यालय में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया तथा  मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञातब्य हो कि इं0 सुशील कुमार गुप्ता पेयजल विभाग वाराणसी द्वारा 5 जून को रात्रि 1ः30 बजे ड्यूटी के दौरान पेयजल कनेक्शन कराते समय 10-15 असामाजिक व्यक्तियों द्वारा बुरी तरह पीटा गया, इलाज हेतु बी.एच.यू. भेजा गया किन्तु हालत बिगड़ने पर एम्स नई दिल्ली भेजा गया जहां इलाज के दौरान 12 जून को उनकी असामयिक मृत्यु हो गयी।  मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की गई कि अन्य बचे अभियुक्तो की गिरफ्तारी की जाय,  उ0प्र0 जलनिगम विभाग द्वारा रू0 25 लाख की आर्थिक सहायता पीडि़त परिवार की प्रदान की जाय, उनकी पत्नी श्रीमती भारती गुप्ता को अनुकम्पा नियुक्ति तथा स्व0 सुशील कुमार गुप्ता के पिता मुरारी लाल को भरण-पोषण हेतु उनके छोटे पुत्र बृजेश कुमार गुप्ता को सरकारी नौकरी दी जाय, मुख्यमंत्री राहत कोष से रू0 एक करोड़ की आर्थिक सहायता पीडि़त परिवार को प्रदान की जाय, उनकी पत्नी श्रीमती भारती गुप्ता को असाधारण पेंशन दी जाय तथा उनके तीनों बच्चों की शिक्षा का ब्यय सरकार वहन करे।
        धरने को सम्बोधित करते हुए जिम्मेदार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं0 शैलेष यादव अध्यक्ष डिप्लोमा इन्जीनियर्स संगठन उ0प्र0 जलनिगम तथा संचालन जनपद सचिव इं0 मंजीत कुमार वर्मा द्वारा किया गया।  धरने पर इं0 एल.एम. सिंह, इं0 सी.बी.सिंह, इं0 जी.एन. दूबे, इं0 आर.पी.पाण्डेय, श्रीमती सीता सिंह, इं0 अशोक सिंह, इं0 एस.एन. यादव, इं0 एस.के.यादव, इं0 कमलेश गुप्ता, इं0 महेन्द्र फरीदवार, इं0 के.डी. यादव, इं0 एस.के.श्रवास्तव, इं0 प्रफुल्ल सिंह, इं0 पंकज शुक्ला, इं0 आशीष मिश्र, इं0 अंशू गुप्ता आदि सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। उक्त जानकारी जनपद सचिव मंजीत कुमार वर्मा ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें