Page

Pages

शुक्रवार, 22 जून 2018

गरीब का आशियाना उजाड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी राजेश गुप्ता की पत्नी प्रमिला देवी के आशियाने को बीते 4 जून को उजाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। यह मुकदमा स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत करने पर नहीं दर्ज हुआ है, बल्कि जिलास्तरीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने पर हुई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की पड़ोसी करिया यादव, सूरज पासवान, विकास पासवान, दशरथ यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि बीते 4 जून को गरीब महिला का आशियाना उजाड़ा गया है जिसके बाद से आज तक वह अपने 3 बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन बिता रही है। वहीं दबंगों द्वारा अपने दबंगई का परिचय देते हुये जानमाल की धमकी भी दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें