Page

Pages

शुक्रवार, 22 जून 2018

श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने जताया शोक

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक शुक्रवार को नखास स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जहां महासमिति के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा की पत्नी के निधन पर शोक जताया गया। बता दें कि श्री विश्वकर्मा की पत्नी पिछले कई वर्षों से कैंसर जैसी गम्भीर रोग से जूझ रही थीं। जौनपुर से लेकर मुम्बई तक उपचार कराने के बाद अंततः उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे एक पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गयी हैं। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत के आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट, संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, रामजी जायसवाल, दीपक चिटकारिया, अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव लाल बहादुर यादव नेपाली, रामाशीष विश्वकर्मा, रमेश मौर्य, बृजेश यादव, ज्ञान प्रकाश आर्य, वैभव वर्मा, जगदीश मौर्य गप्पू सहित महासमिति से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें