Page

Pages

मंगलवार, 19 जून 2018

अपना दल ने लगाया गांवों मे चौपाल

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर) ।  सोमवार को अपना दल चला गांव की ओर के तहत मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सोहांसा,गड़ियवा व कुड़ुरिया मे चौपाल लगाकर सोनेलाल पटेल की जयंती पर वाराणसी मे आयोजित रैली को सफल बनाने का अह्वाहन करते पार्टी की मजबूती पर बल दिया ।वक्ताओं ने कहा कि डाक्टर सोने लाल के सपनो को माता कृष्णा पटेल ही पूरा करेगी।
इस अवसर पर दिलीप पटेल,नागेन्द्र वर्मा ,राम चन्द्र पटेल, इन्द्र बहादुर पटेल ,बीएल पटेल,हेमा जी ,बासमती मौर्या,पुष्पा ,राम पत्ती,गोपीनाथ,राम मूरत ,रामपाल,राकेश, धर्मेन्द्र पटेल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें