Page

Pages

मंगलवार, 19 जून 2018

किशोरी के साथ बलात्कार, दो दबंग युवको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।एक माह पूर्व  हुए एक किशोरी सेे बालात्कार के मामले मे मुँगराबादशाहपुर पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियो के विरुद्ध  बलात्कार सहित बिभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियो की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव मे नाबालिग के पिता ने आज थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ 20 मई को घर मे घुसकर गांव के ही दो दबंगो ने बारी बारी से बालात्कार किया है ।वह काम के सिलसिले मे सूरत गए थे। । डरी सहमी बेटी ने परिजनो  को काफी दिनो तक नही बताया । काफी कोशिशों के बाद उसने अपने साथ हुए हादसे को परिजनो से बताया तो परिजनो के पैरो तले जमीन खिसक गयी ।आज वह थाने मे आकर न्याय की गुहार लगाते हुए तहरीर दी ।तहरीर के आधार पर पुलिसने क्षेत्र के एक गांव के दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 376डी 506, 3।4 पास्को एक्ट ,3।2।5 यस सी यस टी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियो की तलाश सरगर्मी से कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें