Page

Pages

सोमवार, 18 जून 2018

प्रदेश प्रवक्ता ने सभी धर्म गुरुओ से मुलाकात कर गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

 जौनपुर। भाजपा के सम्पर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने आज जिले के सभी धर्म गुरुओ से मुलाकात कर अपनी पार्टी की नीतियों और केंद्र सरकार द्वारा किये गये विकास के कार्यो के बारे में जानकारी दी | शिया -शुन्नी सिख व हिन्दू धर्म के धर्म गुरुओ से सीधा संवाद कर न सिर्फ उन्हें पार्टी की उपलब्धियां  बताई बल्कि उनसे सुझाव भी मागे उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियो से घबराया हुआ है और बौखलाहट पूरे विपक्ष में साफ दिखाई पड़ रही है ऐसे में 2019 में एक बार पुनः केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
सोमवार को सदर इमामबाड़ा बेगमगंज स्तिथ मदरसा इमामे जाफ़र सादिक़ (अ.स ) में शिया धर्म गुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी से मिलने पहुँचे प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने मौलाना से सीधा संवाद कर अपनी पार्टी व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी दी साथ ही उन्हें पार्टी द्वारा दी गई विकास की पुस्तिका भी भेट किया | उन्होंने कहाकि केंद्र की मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास को लेकर काम किया और सभी धर्म और मजहब के लोगो का सम्मान करते हुए चार साल का कार्यकाल पूरा किया है और आज खुद हम लोग घर -घर जानकर सीधे रूबरू होकर जनता से आशीर्वाद व सुझाव मांग रहे है |
प्रदेश प्रवक्ता ने कहके पूर्व की सरकारों ने अल्प संख्यको को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया पर हमारी सरकार ने समाज के सभी वर्गो के लिए काम किया इससे सपा ,बसपा और कांग्रेस में बौखलाहट साफ़ दिखाई पड़ रही है |
शिया धर्म गुरु ने भी पार्टी द्वारा स पहल का स्वागत करते हुए कहाकि पार्टी की इस पहल दे लोगों में विस्वास जागेगा।
यहा से इनका काफिला नवाब इफ़्तेख़ार अहमद रूसी के आवास पर पंहुचा और वहां भी पार्टी की उपलब्धियां  उन्होंने गिनाई इसके पूर्व  वे गुरद्वारा रासमंडल में सिक्ख धर्म प्रमुख मा ज्ञानी जी से चौकियां धाम मंदिर में माँ शीतला माता मंदिर के प्रधान पुजारी वेद प्रकाश पंडा वेदा गुरु से सैफ भइया अफ़ल्स्टिनगंज में
रूसी भइया व सैफ भइया के यहाँ जाकर सीधा संवाद कर अपनी पार्टी की उपलब्धियां बताया इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय,,कृष्ण कुमार जायसवाल,सै शहंशाह हुसैन रिज़वी एडवोकेट ज़ैदी, पूर्व सभसाद शाहिद मेंहदी, मनीष सेठी,संगीता अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अजय राय,संदीप तिवारी,शफील मंसूरी,रफत ज़ैदी,जमाल,आरिफ गुड्डू,रफत ज़ैदी,मोहम्मद साकिब,अंकित पांडेय,सचिन पांडेय, अरुण जायसवाल,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें