आस्वासन पर वकीलों का धरना समाप्त
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_25.html?m=0
जौनपुर। उपजिलाधिकारी केराकत के कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओ द्वारा दूसरे दिन मंगलवार को चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम में पहुँचे वाराणसी अपर कमिश्नर प्रशासन कमलेश कुमार सिंह ने धरनारत अधिवक्ताओ को आश्वासन देते हुते कहा कि आप की मांग को जिलाधिकारी और उच्च अधिकारी तक पहुंचाया जायेगा। जिसपर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नमः नाथ शर्मा ने कहा कि अगर 15 दिन तक कार्यवाही नहीं हुई तो भ्रष्टाचार के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के सामने फिर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उसके बाद अधिवक्ताओ का क्रमिक अनशन समाप्त हुआ।