सड़क निर्माण में मानकों का खुला उलंघन

जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के सीमा क्षेत्र में निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन सड़क में मानक का खुला उलंघन किया जा रहा है । जहां नगर पंचायत द्वारा कुछ माह बनी सड़क को क्षति ग्रस्त किया जा रहा है वहीं दिन में क्षेत्र में सड़क निर्माण से राहगीरों की फजीहत झेलनी पड़ रही है और दिन भर लम्बा जाम लगा रहा ।  कस्बे के सुजानगंज रोड से प्रतापगढ़ सीमा  कुन्दहां तक लगभग 25 किमी तक बनने वाली पक्की सड़क में मानक का खुला उलंघन किये जाने का आरोप लगाया गया है । सुजानगंज के कुन्दहा से होकर मछलीशहर में रायबरेली जौनपुर हाईवे को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण शुक्रवार को नगर सीमा में शुरू हुआ । सुबह 9 बजे से जेसीबी से बीच सड़क की खुदाई शुरू की गई । तभी से मछलीशहर से सुजानगंज तक आवागमन बाधित हो गया और दिन भर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही । अगल बगल के दुकानदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । दो पहिया से लेकर चार पहिया और भारी वाहनों को 800 मीटर नगर सीमा पार करने में घण्टों मशक्कत करनी पड़ी । बृजनाथ गुप्ता,मनोज गुप्ता डॉ.एम पी सिंह,देवेन्द्र सिंह,बदकऊ यादव,सीताराम हलवाई , रामपाल,बाबा पाल आदि का कहना है कि पड़ाव के भीड़  वाले इलाके में दिन की जगह रात में सड़क की खुदाई का कार्य होना चाहिए । जिससे दुकानदारों की दुकानदारी न मारी जाती व राहगीरों को फजीहत न उठानी पड़ती । इसके साथ ही लोगों ने बताया कि अभी कुछ माह पहले नगर पंचायत द्वारा सड़क चैड़ी करण के तहत दोनों पटरियों की पिच किया गया है । जिसको ठेकेदार द्वारा क्षति किया जा रहा है । इससे राष्ट्रीय सम्पत्ति को जहां काफी क्षति हो रहीं है वहीं ठेकेदार द्वारा सड़क पर पहले से पड़ी गिट्टी पर लेपन कार्य कर मानक का खुला उलंघन किया जा रहा है । निर्माण निगम के ठेकेदार द्वारा नगर पंचायत द्वारा बनी क्षति के बावत जब अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह से पूछा गया तो बताया कि इसकी जानकारी मिली है । जल्द ही छुट्टी से वापस लौटकर स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण संस्था को आपत्ति दर्ज कराई जायेगी ।

Related

news 6786201173030842290

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item