तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम पर
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_69.html?m=0
जौनपुर। जिले की सभी तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम पर है। फरियादी अफसरो का चक्कर लगाते लगाते थक जा रहे है लेकिन उन्हे राहत नहीं मिल रही है। केराकत तहसील में लेखपाल से ले कर अधिकारी तक खुलेआत फीलगुड कर रहे है । पत्थर गड्डी से लेकर दाखिल खारिज तक जनता से काफी धन वसूली की जा रही है। जनता की शिकायत है कि 100 प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मुझे कब्जा नहीं मिल पा रहा है। बड़े अफसरों से मिलने के बाद भी मात्र पैसे की ही डिमांड हो रही है । इसी क्रम में नानक पुत्र बैजनाथ ने अपनी गुहार लगाई व बताया कि लेखपाल कानूनगो चपरासी के माध्यम से 10 हजार की मांग कर रहे हैं किसानों को सिर्फ दौड़ाया जा रहा है । नरेंद्र बहादुर पुत्र सत्यनारायण निवासी भंवरी ने कई प्रार्थना पत्र देकर थक हार कर कचहरी का चक्कर काट रहे हैं । छितौना निवासी सुशीला देवी का बयान है कि मैं काफी प्रार्थना पत्र दे कर के थक हार गई हूं । केराकत तहसील में भ्रष्टाचार को लेकर वकीलों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है किसानों की गुहार कोई सुनने को तैयार नहीं कर्मचारी व अधिकारी बेलगाम है बिना डर भय के खुलेआम किसानों से पैसा मांग रहे हैं। किसान कचहरी का चक्कर लगाके लगाके मजबूर हो गए हैं ऐसे में किसान किसके पास जाएं और जनप्रतिनिधि अपने स्वार्थ में लिप्त है उन्हे जनता की समस्या से कुछ लेना देना नहीं है।