यूपी-100 टीम ने दलित छात्र को दी थर्ड डिग्री

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव की दलित बस्ती में विवाद की सूचना पर पहुंची यूपी-100 की टीम ने जम कर तांडव किया। वहां एक युवक ने अधिकारों की बात की तो टीम ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिसिया जुल्म देख गांव के लोग आक्रोशित हो गए। एक युवती ने पूरे मामले की मोबाइल फोन से रिकार्डिंग बना ली। पुलिस वालों को खबर लगी तो उसका मोबाइल छीन वीडियो डिलीट कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार रात करीब 11 बजे बस्ती के दो परिवार में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने सौ नंबर पर फोन कर दिया। खबर लगते ही दो सिपाही तथा एक दीवान मौके पर पहुंचे। गांव में पुलिस को आते देख विवाद वाले स्थान पर पड़ोस का एक युवक भी पहुंच गया। वह ग्रेजुएशन का छात्र है। इस युवक से पूछताछ के दौरान पुलिस सख्ती से पेश आने लगी। मूल घटना को छोड़ टीम युवक के साथ उलझ गई। पढ़े-लिखे युवक ने भी अपने अधिकार और कानून की बात की तो टीम बिफर गई। इसके बाद उसे पीटना शुरू कर दी। इसके बाद युवक को जबरदस्ती गाड़ी में ठूंसने की कोशिश करने लगे। इस पर युवक ने विरोध किया। युवक गाड़ी में न बैठने की जिद पर अड़ा रहा। यह सारा माजरा वहां मौजूद ग्रामीण खौफ से देखते रहे। युवक को जबरदस्ती घसीट कर गाड़ी में बैठाने के चक्कर में सिपाही की वर्दी का बटन भी टूट गया। इस पर खिसिया कर पुलिस वालों ने युवक को वहीं लाठी से पीटना शुरू दिया। गांव के कुछ लोगों ने पुलिस वालों से पिटाई न करने का आग्रह किया। युवक को भी गाड़ी में बैठ जाने को कहा। लोगों का कहना है कि पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची तो वहां उस पर थर्ड डिग्री का प्रयोग किया। गांव में ही घटना की वीडियो रिकार्डिंग वहीं की एक युवती ने कर ली। सिपाहियों को पता चला तो उसकी मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। युवक को थाने ले जाने से गुस्साए लोग सुबह थाने पहुंच गए। वहां सभी ने यूपी-100 टीम की कारस्तानी एसओ को बताई। उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जांच सौ नंबर टीम के जिम्मेदारों को सौंप दी। वहीं गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक को छोड़ने के एवज में थाने पर पैसों की भी मांग कर दी गई। वसूली के बाद उसका चालान भी कर दिया गया।


Related

news 4581412217116367166

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item