जौनपुर । उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ने बताया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत पारंपरिक कारीगरों जैसे बढ़ई, दर्जी, नाई, सुनार, लोहार, टोकरी, बुनकर, राजमिस्त्री, कुम्हार, हलवाई, मोची की आजीविका के साधनों को सुदृढीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत कराया जाना है। इन व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना का क्रियान्वयन कर कौशल विधि रोजगार प्रदान करने के लिए एवं स्वरोजगार प्राप्त कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा छः दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत इच्छुक लाभार्थी को वर्तमान में संचालित माजिन मनी योजना अर्थात प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में बैंक से ऋण वितरण में लक्ष्य निर्धारित करते हुए वरीयता दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी यदि व्यक्ति ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जौनपुर में दिनांक 31 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर दें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तिथि बाद में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति व नोटरी शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें