Page

Pages

बुधवार, 3 जुलाई 2019

चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत छह लाख रुपये मूल्य के आभूषण पर किया हाथ साफ

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा (दाउदपुर) में मंगलवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत छह लाख रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। गांव निवासी शेषधर शुक्ल ऊर्फ बबऊ के घर के पुरुष बाहर और महिलाएं छत पर सो रही थी। रात में चोर छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे आंगन में उतर आए। दो कमरों का ताला तोड़कर आलमारी व बक्से में रखे नगदी सहित लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घर की महिलाओं के मुताबिक रात डेढ़ बजे के करीब जब आंख खुली तो देखा कमरे में लाइट जल और बुझ रही है। जब तक हम लोग नीचे उतरते तब तक चोर नौ दो ग्यारह हो गए। शोर मचाते ही परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। जब कमरे में जाकर देखा तो चोर आलमारी का ताला तोड़कर आठ जोड़ी पायल, दो अंगूठी, एक सोने की चेन, चांदी की पेटी, हाफ पेटी, झुमका, झाली, बाला, छागल, करधन, लच्छा, दो मंगलसूत्र तथा 25 हजार नगद सहित लगभग छह लाख रुपये के आभूषण उठा ले गए है। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाई की जा रही है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें