जौनपुर। सीएचसी शाहगंज में तैनात लैब टेक्नीशियन अजय कुमार की आवासीय
कालोनी में उनके आवास पर 23 जून 2019 की रात गला कसकर हत्या करने के आरोपित
बुलेट गौतम निवासी कोरवालिया भादी, शाहगंज ने सीजेएम प्रहलाद सिंह की
कोर्ट में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपित को 14 दिन की
न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मामले में घटना की प्राथमिकी मृतक के
पुत्र रणविजय ने बुलेट गौतम समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई थी। घटना वाली रात
पार्टी का आयोजन था। किसी बात को लेकर तीनों आरोपियों की वादी के पिता से
कहासुनी हुई और आरोपियों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें