हास्टल के कमरे में पंखे से लटकती मिली युवती की लाश

जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया मोहल्ले में स्थित कुंवरदास सेवा आश्रम के हास्टल में एक महिला कर्मचारी की पंखे से लटकती हुई लाश पायी गयी है। यह मामला प्रकाश में आते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 
मिली जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के निवासी फिरतु निषाद की पुत्री अभा निषाद लाइनबाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया मोहल्ले में स्थित कुंवरदास सेवा आश्रम में कम्प्यूटर आपरेटर पद पर तैनात थी। वह अश्राम परिसर में ही  हास्टल रहती थी। आज सुबह उसकी लाश कमरे में लगे पंखे से लटकती पायी गयी। एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद तफ्तीश शुरू कर दिया है। हलांकि अभी तक आत्महत्या के कारणो का पता नही चल पायी है।

Related

news 7592317386097846383

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item