हिस्ट्रीशीटर, माफ़िया, पेरोल से छूटे अपराधी फिर जायेंगे जेल : ब्रज भूषण
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_3.html?m=0
जौनपुर । वाराणसी ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक ब्रज भूषण ने कहा है कि जोन के सभी
जिलों में हिस्ट्रीशीटरो, माफ़िया गैंग चलाने वाले जो लगातार गैरकानूनी
कार्यो में लिप्त है उनकी फिर से एक बार स्क्रीनिंग कर उन्हें शीघ्र ही जेल
भेजा जायेगा।ऐसे असामाजिक तत्व जो पर्दे के पीछे से अपना गैरकानूनी काला
कारोबार संचालित कर रहे है , उन्हें चिन्हित कर उनके साथ ही उनके आकाओं को
भी जेल भेजा जायेगा , जिनके इशारे पर ये सब खेल चल रहा है ।
ए डी जी वाराणसी ज़ोन श्री ब्रज भूषण आज जौनपुर में जिले के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग के बाद हमारे प्रतिनिधि से वार्ता कर रहे थे । उन्होंने कहा कि ऐसे फरार अपराधी जो हार्डकोर की श्रेणी में आते है , उनकी लोकेशन के लिए सर्विलांस यूनिट लगातार कार्य कर रही है।उनके घर परिवार के साथ ही उनके हर मिलने जुलने वालो पर भी सख़्त निग़ाह रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे अपराधों को गम्भीरता से लेते हए कठोर कार्यवाही की जायेगी , पास्को एक्ट में और महिलाओं के साथ छेड़खानी व बलात्कार के मामले में तुरंत गिरफ्तारी की जाय और आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर त्वरित सुनवाई कराने का अनुरोध किया जाय ,ताकि समय से अपराधियों को दंड दिलाया जा सके ।
उन्होंने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ , जानवरों की तस्करी या अन्य गैर कानूनी धंधे करते पाए जायेगे तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना पर सिपाही से लेकर अधिकारी तक कि जिम्मेदारी तय होगी । प्रारंभिक स्तर पर ही अपराध को रोकने की कोशिश की जाएगी और इसमें लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्यवाई होगी । सक्रिय पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । उन्होनें कहा कि हर बड़ी घटना से पहले छोटी घटना होती है , यदि शुरुआत में ही गंभीरता दिखाई जाय तो बड़ी घटना को रोका जा सकता हैं । उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति होंने वाले अपराध को रोकने की ठोस योजना बनेगी । उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सम्बन्ध अच्छा बनाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि आने वाले सावन महीने में कावड़ यात्रा को देखते हुए सभी प्रमुख मंदिरों और मार्गो पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में आता है कि क्राइम की घटनाएं ज्यादातर शाम 5 बजे से रात 10 बजे की बीच घट रही है। ऐसे में ज़ोन के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह इस समय ज़्यादा से ज़्यादा फुट पेट्रोलिंग करवाये और अलर्ट रहे ।
इसके पश्चात एडीजी वाराणसी जोन ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया , इस दौरान उन्होंने पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिपिन कुमार मिश्र , अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 अनिल कुमार पांडेय , सीओ सिटी नृपेंद्र भी मौजूद रहे ।
ए डी जी वाराणसी ज़ोन श्री ब्रज भूषण आज जौनपुर में जिले के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग के बाद हमारे प्रतिनिधि से वार्ता कर रहे थे । उन्होंने कहा कि ऐसे फरार अपराधी जो हार्डकोर की श्रेणी में आते है , उनकी लोकेशन के लिए सर्विलांस यूनिट लगातार कार्य कर रही है।उनके घर परिवार के साथ ही उनके हर मिलने जुलने वालो पर भी सख़्त निग़ाह रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे अपराधों को गम्भीरता से लेते हए कठोर कार्यवाही की जायेगी , पास्को एक्ट में और महिलाओं के साथ छेड़खानी व बलात्कार के मामले में तुरंत गिरफ्तारी की जाय और आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर त्वरित सुनवाई कराने का अनुरोध किया जाय ,ताकि समय से अपराधियों को दंड दिलाया जा सके ।
उन्होंने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ , जानवरों की तस्करी या अन्य गैर कानूनी धंधे करते पाए जायेगे तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना पर सिपाही से लेकर अधिकारी तक कि जिम्मेदारी तय होगी । प्रारंभिक स्तर पर ही अपराध को रोकने की कोशिश की जाएगी और इसमें लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्यवाई होगी । सक्रिय पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । उन्होनें कहा कि हर बड़ी घटना से पहले छोटी घटना होती है , यदि शुरुआत में ही गंभीरता दिखाई जाय तो बड़ी घटना को रोका जा सकता हैं । उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति होंने वाले अपराध को रोकने की ठोस योजना बनेगी । उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सम्बन्ध अच्छा बनाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि आने वाले सावन महीने में कावड़ यात्रा को देखते हुए सभी प्रमुख मंदिरों और मार्गो पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में आता है कि क्राइम की घटनाएं ज्यादातर शाम 5 बजे से रात 10 बजे की बीच घट रही है। ऐसे में ज़ोन के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह इस समय ज़्यादा से ज़्यादा फुट पेट्रोलिंग करवाये और अलर्ट रहे ।
इसके पश्चात एडीजी वाराणसी जोन ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया , इस दौरान उन्होंने पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिपिन कुमार मिश्र , अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 अनिल कुमार पांडेय , सीओ सिटी नृपेंद्र भी मौजूद रहे ।