अधेड की तालाब में डूब कर मौत
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_33.html?m=0
जौनपुर । शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहपंजा मोहल्ला निवासी रामजीत सेठ मुनीम का 42 वर्षीय पुत्र राजीव उर्फ राजू सेठ मंगलवार भोर में घर से टहलने निकला था। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोज बीन शुरू की। बाद में खरौना गांव स्थित पोखरे में डूब कर मौत की खबर मिलने से हड़कंप मच गया। राजू शहपंजा मोहल्ला स्थित घर में ही सोने चांदी की दुकान चलाता था। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिजन सदमे में है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम भेज मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है ।