तहसील में कोर्ट मैरेज करने आई महिला व अधिवक्ता के बीच मारपीट
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_34.html?m=0
मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय
तहसील परिसर में गुरुवार को उस वक्त हंगामा शुरु हो गया ,जब शादी करने आई
एक युवती की तहसील के अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया और मारपीट शुरु हो
गई।मामले की जानकारी महिला ने यूपी 100 को दी।सूचना पर पुलिस पहुंच
गई।इसी बीच वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया।
बताते है कि तहसील क्षेत्र के एक गांव से एक युवक व युवती शादी करने
तहसील आये थे।एक अधिवक्ता शादी की प्रक्रिया शुरु किये।इसी बीच किसी बात को
लेकर अधिवक्ता एवं शादी करने आई युवती के बीच विवाद हो गया और मारपीट शुरु
हो गई।अधिवक्ता से विवाद होते देख तहसील के तमाम अधिवक्ता इकठ्ठा हो
गए।इसी दौरान युवती ने अधिवक्ता पर पैसे के लेन देन पर मारने का आरोप
लगाया।फोन कर यूपी 100 पुलिस भी बुला लिया।तहसील में हंगामा देख वरिष्ठ
अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद मिश्र,उमेश श्रीवास्तव आदि ने मामले को देखते हुए
अधिवक्ता को फटकार लगाई।दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शान्त किया।शादी करने आये जोड़े को तहसील से बाहर
ले गई।यह प्रकरण तहसील में चर्चा का विषय बना रहा।