धन के बल पर लाडले को काबिल बनाने की होड़

जौनपुर। स्कूलों में नये शिक्षा सत्र की शुरूआत हो चुकी है। शासन से भी इस बार परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा को बेहतर करने की दिशा में कई बेहतर कदम उठाए गए हैं, लेकिन स्कूल चलो रैली व शिक्षा से जुड़े तमाम नारों के बावजूद भी आम आदमी के दिमाग में यह बात बैठ गई है कि धन  के दम पर ही खुद के लाडले का भविष्य को संवारा जा सकता है। इस मानसिकता के शिकार अभिभावक भले ही धन दोहन का शिकार हो रहे हैं, लेकिन वह निजी विद्यालयों में ही खुद के बच्चों का प्रवेश दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। आम अभिभावकों की यह मानसिकता क्यों नहीं बदल रही सरकार के लिए यह बड़ा सवाल है। आम अभिभावकों की कौन कहे खुद सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी अपने लाडले को सरकारी में न पढ़ा कर निजी विद्यालय में ही पढ़ाते हैं। शिक्षा जगत के जानकार मानते हैं कि यह परंपरा बंद होगी जब देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू होगी और परिषदीय विद्यालयों के रख-रखाव व तमाम सुविधाएं भी बेहतर की जाएंगी। सामान्य लोग यह स्वीकार करते हैं कि सभी सरकारी विद्यालय बदतर हाल में नहीं हैं, जिले के 50 फीसद प्राथमिक या मिडिल स्कूल बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन जिले में अभी भी 50 प्रतिषत प्राथमिक विद्यालयों की दशा काफी खराब है। यही कारण है कि निजी विद्यालयों में महंगे फीस होने के बावजूद भी एडमिशन की लंबी कतार है। वहीं सरकारी में सबकुछ फ्री का होने के इसमें प्रवेश दिलाने के लिए शिक्षकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। अभिभावक चाहते हैं कि परिषदीय विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाएं, लेकिन विद्यालयों के दशा को देख उनका मन टूट जाता है। स्कूलों में शौचालय तो बने हैं लेकिन उसमें नल नहीं लगा है। बच्चे नीचे ही बैठ कर पढ़ रहे हैं। सरकारी शिक्षकों को भी पढ़ाने में मन नहीं लगता। जिले में बहुत कम विद्यालय हैं जिनमें पढ़ाने वाले शिक्षक निजी विद्यालयों को न सिर्फ टक्कर दे रहे हैं बल्कि अपने दायित्वों का भी सच्ची निष्ठा से निर्वहन भी कर रहे हैं, लेकिन ऐसे विद्यालय गिनती के हैं। बाद बाकी विद्यालयों के रजिस्टर में भले ही पढ़ने वाले बच्चों की संख्या सैकड़ों में है लेकिन मौके पर दर्जन भर बच्चे ही वर्ष भर दिखाई देते हैं। 

Related

news 324162417463914084

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item