Page

Pages

बुधवार, 3 जुलाई 2019

जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर बलवा का अंदेशा

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में नवीन परती की भूमि पर कई लोग अवैध कब्जा करके उस पर मकान का निर्माण कर रहे है। ग्रामीणों के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते है। उक्त प्रकरण की जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गयी है। उक्त गांव के ओम प्रकाष पुत्र राम प्रसाद व आनन्द कुमार पुत्र हरिराम ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में बताया कि सुल्तानपुर गांव में  कहार बस्ती के बगल में  नवीन परती के खाते की जमीन छोड़ी गयी है। उस जमीन पर गांव वाले विवाह शादी का आयोजन करते है। गांव के महेन्द्र पुत्र राम बटुक, कन्हैया लाल पुत्र राधेश्याम , प्रमोद पुत्र महेन्द्र निवासी सुल्तानपुर नीव खोदकर मकान का निर्माण बनवा रहे है मना करने पर अमादा फौजदारी हो जाते है। उक्त प्रकरण में बलवा होने की संभावना है। उन्होने मांग किया कि थानाध्यक्ष बक्शा और उप जिलाधिकारी सदर को निदेर्षित करें कि अवैध निर्माण रोकवा कर शान्ति व्यवस्था कायम करें।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें