Page

Pages

बुधवार, 3 जुलाई 2019

वंचित समाज तक नहीं पहुंची विकास योजनायें

जौनपुर। अनुचित जाति के तहत सबसे निचले पासदान पर खड़ा मुसहर समुदाय के 99 प्रतिषत परिवार आज भी भुखमरी, गरीबी, अषिक्षा, सामाजिक भेदभाव व सामाजिक बहिष्कार से ग्रसत है। उक्त बाते दलित एकता मंच के अध्यक्ष सत्य प्रकाष ने मंच द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि अभी तक सरकार की विकास योजनायें वंचित समाज तक नहीं पहुंच पा रही है। मुसहर समुदाय गांव के अन्तिम किनारे बसे है। इसके लिए दलित एकता मंच द्वारा उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रषासन का ध्यान मुसहर समाज के समस्याओं की तरफ लाने का प्रयास विभिन्न माध्यम से किया जा रहा है। उमापुर गांव की मुसहर समुदाय की गनीना देवी ने बताया कि जिस जमीन पर वे बसे है उसपर आज भी उनका नाम नहीं है। उनके पास पक्का मकान नहीं है। आगजनी का कारण उनकी झोपड़ी तीन बार जल चुकी है। गांव में उनको आज भी बेगार करना पड़ता है। जमीन खाली कराने की धमकियां मिलती है। रसूलपुर की दलित चन्दकला ने बताया कि 9 गांवो मंे पदयात्रा और गोष्ठी करके दलित समुदाय की समस्याओं का चिन्हीकरण किया है।  स्कूलों में लड़कियों के अलग ष्षौचालय नही है। गांव में पांच माह से एएमएम का पद खाली है। अन्त में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। चन्दकला, मनभावती , मीरा, सन्तरा, कबूतरा, रेखा, मानिक चन्द, सुषीला, महाजन , मोनिका, समरजीत सरोज, इन्द्रजीत , षिवषंकर चैरसिया आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें